दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में बड़ादेव हिमांशु इलेक्ट्रॉनिक के अधिष्ठाता सुरेंद्र केशरी ने गंगा में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र अपने कर्मचारी को सामान लेने भेजने के बाद घाट पर गए और वहीं कूद गए। घटना की सूचना उनके दामाद आशीष टंडन ने तुरंत 112 पर दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और इन्फ्राक्सीस टीम के साथ जांच शुरू की। घर से एक दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुरेंद्र केशरी व्यापार में हुई धोखाधड़ी के कारण लाखों रुपए के गमन से मानसिक रूप से परेशान थे।पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags
Trending

