विकासशील उद्योग व्यापार संगठन की ओर से व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर पराड़कर स्मृति भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधि रमेश सिंह रघुवंशी ने पत्रकारों से सीधे संवाद करते हुए व्यापारियों की परेशानियों और उत्पीड़न की घटनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि व्यापारिक गतिविधियों में लगातार दमन और अव्यवहारिक कार्रवाइयों से छोटे और मध्यम उद्यमी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। संगठन ने प्रशासन से अपील की कि व्यापारियों के हितों की सुरक्षा के लिए त्वरित कदम उठाए जाएँ और उत्पीड़न की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Tags
Trending

