नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने भेलूपुर जोन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों और क्षेत्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जन्म–मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अनावश्यक अभिलेख हटाने, कार्यालय को व्यवस्थित रखने और सभी प्रमाणपत्र आवेदनों का 15 दिनों के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।टैक्स और जलकल कक्षों में आयुक्त ने बकाया जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, पुरानी रसीदों का मिलान कर जलकर पोस्टिंग पूरा करने और नामांतरण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा।
दुर्गाकुंड क्षेत्र में अव्यवस्थित ऑटो पार्किंग, ठेला–गुमटी और मलबा डंप पाए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने और दोषियों पर नोटिस/जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।दयाल टॉवल के पास तालाब की भूमि और टाइटन वर्ल्ड शोरूम के पास सड़क पर अवैध वाहन पार्किंग की समस्या पर आयुक्त ने भूमि की पैमाइश कर सौंदर्यीकरण और पार्किंग व्यवस्था विकसित करने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इसके अलावा, दुर्गाकुंड आनंद पार्क के समीप जर्जर भवन हटाकर पार्क के बेहतर प्रवेश मार्ग विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।नगर आयुक्त ने कहा कि सभी कार्रवाइयों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर नगर को स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिक हितैषी बनाने का प्रयास किया जाएगा।

