केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने आरपीआई में बसपा नेताओं को आने की अपील की

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान पर आरपीआई में बसपा के नेताओं को आने की अपील की।बाबा साहब अम्बेडकर के सिद्धांत को आगे बढ़ाना है,तो बसपा के नेताओं को आरपीआई में शामिल होना चाहिए ।बसपा की जगह आरपीआई ले रही है ।आठवले ने बसपा मुखिया मायावती को साथ आने की अपील की ।बसपा मुखिया साथ आएं तो उनको आरपीआई का बना देंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष विपक्ष कह रही है कि मोदी सरकार संविधान बदल देगी लेकिन यह सब बेबुनियाद है। 


संविधान पर सवाल उठाना बाबा साहब का अपमान है।इंडिया गठबंधन अब टूट रहा है।बिहार में नीतीश कुमार का निर्णय सही है ।बंगाल में ममता अकेले चुनाव लड़ेगी, हर जगह गठबंधन टूट रहा है ।यूपी में भाजपा अगर आरपीआई को साथ ले तो बड़ी संख्या में बसपा से नाराज नेता साथ आएंगे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात होगी ।गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलूंगा। यूपी में बसपा का बेहतर विकल्प बनेगी।आरपीआई महाराष्ट्र में दो सीटें मांगी है। शिरडी लोकसभा सीट मांगी है। यूपी में भी हम सीट मांग रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post