मारकंडेय महादेव महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा और लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भजनों की बहेगी रसधार

मार्कण्डेय महादेव महोत्सव में दिग्गज भजन गायकी जुटेंगे। भजन सम्राट अनूप जलोटा, ख्यात भजन गायका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी। केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने 10 फऱवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मार्कण्डेय महादेव महोत्सव की तैयारी की। साथ ही आयोजन से जुड़े लोगों को जरूरी निर्देश व सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि श्री मार्कण्डेय महादेव महोत्सव तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को श्रृजित करेगा‌। तीन दिवसीय महोत्सव 10,11 एवं 12 फरवरी को आयोजित होगा। महोत्सव में बनारस के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को शिवमय बनाने के साथ ही महोत्सव को एक नये आयाम पर स्थापित करेंगे। श्री मार्कण्डेय महादेव तीर्थ क्षेत्र पूर्वांचल के सबसे प्रमुख शिव तीर्थ क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। शिव भक्तों की आस्था मंदिर के प्रति अगाध हैं। आस्था के इस अथाह सागर में भक्तिरस से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम निश्चित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल होगा। 

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रमुख कलाकारों में मुख्य रूप से 10 फरवरी को ख्यातिलब्ध गायक हंसराज रघुवंशी,11 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर तथा 12 फरवरी के मुख्य आकर्षण में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने भजनों से लोगों को भावविभोर करने के लिए उपस्थित रहेंगे। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की भी सहभागिता होगी। आयोजन से पूर्व सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जाएगी। डॉ पाण्डेय ने यहां के नियमित दर्शनार्थियों के साथ-साथ आने वाले सभी शिव भक्तों से भी वर्ष पर्यन्त तीर्थ क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करने की अपील भी की हैं। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं मूर्तरूप ले चुकी हैं। वहीं अनेक योजनाएं प्रगतिशील हैं। तीर्थ क्षेत्र गंगा पर्यटन में उत्तर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुका है। युवाओं के बीच मुख्य घाट से गंगा-गोमती संगम घाट तक बना पाथवे सेल्फी प्वाइंट के रुप में स्थापित हो रहा है। बैठक में चंदौली भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दौली सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, रामप्रकाश दुबे, जितेन्द्र पाण्डेय, अखण्ड सिंह, हरिवंश उपाध्याय, उमेश दत्त पाठक, श्रीनिकेतन मिश्र, मंजीत सिंह, जयप्रकाश पाण्डेय, विनय मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post