आर्यमहिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्राओं को दी गई विदाई

चेतगंज स्थित आर्यमहिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद छात्राओं द्वारा भक्ति गीत की प्रस्तुति की गई ।

 इसके पश्चात जूनियर छात्राओं ने अपनी सीनियर्स को विदाई दी और एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत की है जिसकी सभी ने खूब सराहना की। इंटरमीडिएट की छात्राओं ने भी विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया विद्यालय परिवार ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया इसके साथ ही निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा,काशी क्षेत्र क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा पूजा दीक्षित व समाजसेवी मीना त्रिवेदी अलवीना सरदार ,अंजना दीक्षित सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post