शिवपुर के सुद्धिपुर में गलत नंबर लगाकर रौब दिखाने व छेड़खानी करने वाले जीप सवारों को सही नंबर वाले वाहन स्वामी ने पकड़ लिया। रोकने पर मनबढ़ों ने अपने साथियों को बुला लिया। मारपीट की सूचना पर शिवपुर पुलिस पहुंची, तब तक मनबढ़ भाग गये। पुलिस ने तीनों वाहन कब्जे में लेकर सीज कर दिया। सही नंबर वाली जीप पर भी हूटर और ब्लैक फिल्म लगी थी। इसलिए उसका वाहन भी सीज कर दिया गया है।
मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।करौंदी के राजीव नगर निवासी हर्ष सिंह की जीप है। हर्ष सिंह ने बताया कि एक माह से अनजान नंबर और पुलिस के नंबर से उन्हें फोन आता है कि आपके नंबर की गाड़ी में बैठे युवक मारपीट करते हैं। लड़कियों से छेड़खानी करते हैं। घटनाएं सुद्धिपुर के आसपास की होती हैं। वह शुक्रवार रात 11 बजे सुद्धिपुर पहुंचा। हर्ष की तहरीर पर पुलिस ने दशाश्वमेध के लहौरी टोला निवासी यश कपूर, बांसफाटक निवासी सरीन समेत चार अज्ञात पर बलवा, मारपीट, धमकी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।