हिमाचल में सत्ता-संगठन के बीच तालमेल को लेकर कांग्रेस की बैठक चंडीगढ़ में हुई सम्पन्न

हिमाचल में सत्ता-संगठन के बीच तालमेल को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित समन्वय समिति की बैठक चंडीगढ़ में हुई। इसमें कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ,हिमाचल CM सुखविंदर सुखू भी साथ में मौजूद रहे।उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की भी साथ आए। दोनो के सामने पवन बांसल और एचएस लकी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। एक तरफ पवन कुमार बंसल तो दूसरी तरफ एचएस लकी के समर्थक नारेबाजी करने लगे। 

इस संबंध में दिल्ली में बैठक भी हो चुकी है। टिकट किसे मिलेगा इसका फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ दिया गया है। जिस कारण राजीव शुक्ला को 20 मिनट मे ही वापस जाना पड़ा। चंडीगढ कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला को कहना पड़ा कि वो यहां पर टिकट देने नही आये हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता काम में जुट जाएं। टिकट का फैसला जल्द हो जाएगा। किसी को भी टिकट मिले सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। वहीं, एचएस लक्की ने कहा कि चुनाव के वक्त इस प्रकार के नारेबाजी होती रहती है। पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होकर नारेबाजी करते हैं। पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post