चंदौली के युवक से वाराणसी में छिनैति का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल और नगदी की छिनैति हुई है ।
बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांग कर बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया है। जालूपुरा बाजार के समीप घटना हुई है विद्यापीठ से प्रैक्टिकल देकर युवक लौट रहा था डरा सहमा युवक घर पहुंच कर परिजनों से अपनी आपबीती बतायी।
Tags
Trending