वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में शैलेन्द्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर बीएचयू वाराणसी में भर्ती कराया था।
जहां इलाज के दौरान आज मंगलवार की भोर में सड़क दुर्घटना में शैलेन्द्र पटेल की मौत हो गई। वही दूसरा बाइक चालक घटना के दौरान मौके से भाग निकला था।
परिजनों में पसरा मातम
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने की खबर गांव में फैलते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जहां परिजनों सहित पत्नी भाग्यवती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक शैलेन्द्र पटेल चार दिन पूर्व किसी काम से बनकट गांव गए थे, जहां से घर वापस लौटते समय लखनसेनपुर गांव के चन्द्रप्रभा पब्लिक स्कूल के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमे बाइक चालक शैलेन्द्र पटेल पुत्र देवराज पटेल निवासी कपसेठी थाना क्षेत्र के रसुलहा गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतक अपने घर का एकलौता चिराग था। मृतक एक पुत्र और तीन पुत्रियों का पिता बताया गया है।