रथयात्रा क्षेत्र के भगवान दास नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में लगी आग, दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे

रथयात्रा क्षेत्र स्थित भगवान दास नगर कॉलोनी स्थित एक मकान में भीषण आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी मच गई। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। आग की सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्य आग की सूचना मिलते ही घर के बाहर निकल गये। 

आग लगने के कारण फ़िलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर लगी थी। घटना को लेकर शॉट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। घर में 5 सदस्य रहते थे। 

सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए आग पर काबू पाने के लिए दमकल के कर्मचारी जुट गये। बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर टीन शेड में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। उसी में आग लगी हुई थी, उस पर काबू पा लिया गया था। प्रथम दृष्टया आग बुझाने का काम किया गया है। घटना की शुकवार को जांच होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post