पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में एंटी रोमियो टीम ने विद्यालय में पहुंचकर छात्राओ को उनके सुरक्षा संबधित हेल्प लाइन नम्बर के बारे में जागरुक किया गया। बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1930, 1076, 112, 108 आदि नंबर के बारे में जानकारी दी गई। एंटी रोमियो/ मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कूल में जाकर बच्चो को गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया गया।
कमिश्नरेट वाराणसी में महिलाओं के प्रति घटित होने वाले सभी अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने हेतु कमिश्रेट वाराणसी के सभी थानो में मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो टीम नियुक्त हैं जो प्रतिदिन अपने थाने क्षेत्र के अन्तर्गत शिक्षण संस्थान, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, मंदिर, शाँपिंग माल आदि के आस पास चेकिंग करते हुए महिलाओं/बालिकाओं को आत्म सुरक्षा महिला सम्बंधी कानून एवं सरकार द्वारा महिलाओं के सम्बन्ध में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बंध में जागरुक करने का कार्य कर रही है।