स्ट्रीट वेंडर सेवा समिति सारनाथ के नेतृत्व में टाउन वेंडिंग कमेटी के नव निर्वाचित सदस्योंअस्पताली सोनकर, राजेश व मीरा देवी का सम्मान किया गया और सारनाथ में उपस्थित सदस्यों के साथ टाउन वेंडिंग कमेटी अधिनियम - 2014 पर चर्चा की गई।
स्ट्रीट वेंडिंग के कार्य से जुड़े संस्था के क्लस्टर मैनेजर जहांगीर आलम ने टाउन वेंडिंग कमेटी की महत्व को बताते हुए उत्साह वर्धन किया और साथ ही टाउन वेंडिंग कमेटी के रूप में मिले संवैधानिक पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय शासन प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स के उत्थान हेतु कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषि नारायण, विष्णु शंकर, सुरेंद्र राजभर आदि लोग मौजूद रहे।