नोएडा में फर्जी IAS बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, दो गनर, ड्राइवर और लाल बत्ती की गाड़ी से लोगों पर जमाता था रौब

IAS अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक शख्स को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह अपने साथ दो गनर और ड्राइवर भी साथ लेकर चलता था। लाल बत्ती का गाड़ी से वह लोगों पर रौब जमाता था। वह अपने को गृह मंत्रालय का ज्वाइंट डायरेक्टर बताता था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर भी बरामद किया है। पुलिस ने फर्जी आईएएस के अलावा उसके दोनों गनर और ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा पुलिस ने बताया कि फर्जी आईएएस के रूप में पकड़े गए शख्स का नाम कृष्ण प्रताप सिंह है। जो लोगों को रौब दिखाकर खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताता था। इस मामले को लेकर नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक गाड़ी पकड़ी गई है जिसमें चार लोग सवार थे। वो खुद को IAS अधिकारी बताता था। उसके साथ दो गनर भी थे उन सभी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को अधिकारी बताकर लोगों ने पैसे ऐंठता था। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post