वाराणसी के 80 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न, परीक्षार्थियों ने कहा : पेपर पेटर्न रहा चेंज, अब न हो पेपर लीक

वाराणसी जिले के 80 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को दो पाली में 67968 अभ्यर्थीयो की उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा हुई । परीक्षा का आयोजन 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भी दो पाली में सुबह 10 से 12 बजे और अपराह्न 3 से 5 बजे तक किया गया है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 80 केंद्रों पर 1800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे कमिश्नरेट के अफसरों के लैपटॉप से कनेक्ट है। 

अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एचएचएमडी के साथ अभिसूचना कर्मी तैनात है। बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर 100 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की निगरानी सात एसीपी, 41 इंस्पेक्टर, 287 सब इंस्पेक्टर, 783 मुख्य आरक्षी, 187 महिला आरक्षी, आरटीसी के 200 जवान और पीएसी की तीन कंपनी व.आईटीबीपी की एक कंपनी के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन की उड़नदस्ता की नौ टीम गठित की गई है। एलआईयू के साथ ही कमिश्नरेट की एसओजी व सर्विलांस टीम और कमिश्नरेट के तीनों जोन की मिनी एसओजी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।  

वही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले के कुल 80 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुयी। कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी तो कुछ परीक्षार्थी निराश दिखे उनका कहना था की परीक्षा पैटर्न इस बार काफी बदला हुआ दिखाई दिया। मैथ,GK,रिजनिंग के प्रश्नों ने काफी उलझाया। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर काफी आसान था हमें उम्मीद है कि हम परीक्षा पास कर लेंगे बस पेपर लीक न हो। 

परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए‌। हर सही सवाल के 2 अंक मिलेंगे। इस तरह पूरी यूपी पुलिस परीक्षा कुल 300 अंकों की हो रही हैं‌। इममें 0.5 की निगेटिव मार्किंग हैं। यानी हर गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। यूपी पुलिस भर्ती पेपर को 4 सेक्शन में बांटा गया है जिसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और मानसिक योग्यता,बुद्धिमत्ता,तर्क से प्रश्न पूछे गए‌।गाजीपुर से पेपर देने पहुंची नेहा ने बताया - पिछली बार जो पेपर लीक हुआ था उससे काफी बदला हुआ सेलेब्स नजर आया। ऋषि ने बताया - पहली बार हमने पेपर दिया था तो वह लीक हो गया था इस बार दूसरी बार देने आया हूं। इस बार पेपर काफी आसान था पिछली बार पुलिस रिलेटेड काफी प्रश्न थे लेकिन इस बार एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post