वाराणसी के थाना दशाश्वमेध अंतर्गत विशालाक्षी मंदिर के पास जर्जर भवन गिर गया । बताया जा रहा है कि सुमित यादव पुत्र विजय यादव धर्मकुप निर्मल मठ के पास मीरघाट के निवासी है जिनका एक पुराना जर्जर मकान था जो बरसात के कारण आज गिर गया है। जिसमे चार मोटरसाइकिल दब गई।
जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा निकाल दी गई सूचना मिलने पर मौके पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय पहुंचे और दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे । जिन्होंने घटना का जायजा लिया। चौकी प्रभारी के अनुसार किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।