शिव महापुराण कथा स्थल पर चैन स्नेचिंग करने वाली 15 महिलाएं गिरफ्तार

डोमरी स्थित शिव महापुराण कथास्थल पर महिला श्रद्धालुओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाले गिरोह की 15 महिलाओं को बृहस्पतिवार को रामनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से सोने की दो चेन और नौ मंगलसूत्र बरामद किए गए हैं। कथा सुनने आई महिलाओं ने बुधवार को पुलिस से शिकायत की थी। आरोप था कि उनका चेन और मंगलसूत्र कथास्थल से चोरी हो गया है। शिकायत पर बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कथास्थल पहुंचे। 

उन्होंने रामनगर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सीसी कैमरे की फुटेज चेक कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करें। इस संबंध में एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह अपनी टीम के साथ कथास्थल पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी महिलाओं को चिह्नित कर रहे थे। उसी दौरान कुछ महिलाओं ने एक महिला को पकड़कर पुलिस को सौंपा। उसी की मदद से अन्य 14 महिलाएं पकड़ी गई। जौनपुर के रेहारी पतरईयां की ज्योति, शांति, राजकुमारी व हीना, चंदौली के अलीनगर थाना के बड़या की मनीषा व काजल, गाजीपुर के सैदपुर भितरी की अनीता व रीना, जवनीपुर की रीमा व मनीता, महाराजगंज जिले के एकमा की ज्ञानमती व लक्ष्मी, गोरखपुर के जगतपुर की सुनीता, संतकबीरनगर के जगतपुर की सुनीता व अमरहा की अक्कू और बिहार के आरा बिहिया की दुर्गा।







Post a Comment

Previous Post Next Post