नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही परिसर में भव्य विज्ञान कला प्रदर्शन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मनोहर कुमार (आई. आर. ओ. फाउंडेशन के संस्थापक एवं अन्वेषक आईआईटी बी एच यू) के द्वारा हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार राव (प्रोफेसर बाल रोग विभाग आई एम एस, बी एच यू) एवं विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमलों द्वारा मा सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जीवन में कम संसाधनों द्वारा भी उन्नत विज्ञान तकनीकी का ज्ञान देना था ।अन्वेषक मनोहर कुमार ने बच्चों को नए अन्वेषणों के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न रसायनों का प्रयोग कर नए-नए अन्वेषण संदर्भ प्रस्तुत किए, यह सभी अन्वेषण रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक थे, प्रदर्शन के साथ ही बच्चे भी नए आयामों से परिचित हुए।विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में तरह-तरह के फूड कोर्ट भी लगाए गए, जहां बच्चों के साथ अभिभावकों ने रुचि के साथ तरह-तरह के भोज्य पदार्थों का स्वाद लिया।