चौक थाने की पुलिस ने दाल मंडी स्थित एक मकान के ऊपरी तल पर की छापेमारी, साढे 5 लाख का प्रतिबंध चाइनीज मांझा बरामद

शहर में प्रतिबंधित जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ चल रहे अभियान में  चौक पुलिस ने छत्तातले गली दालमंडी स्थित एक मकान के ऊपरी तल पर छापेमारी की। छापेमारी में 545.5 किग्रा चाइनीज मंझा बरामद होते ही पुलिस ने आरोपित दुकानदार आरिफ अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक थाना चौक और उनकी टीम ने दालमंडी में मंझे बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। मंझे की कीमत 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है।








Post a Comment

Previous Post Next Post