वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट के सजीव प्रसारण के साथ हुई परिचर्चा

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन "वाराणसी डिवीजन" के संयोजन में  वित्त मंत्री, भारत सरकार द्वारा पेश किये जाने वाले "केन्द्रीय बजट" का सजीव प्रसारण के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया।बजट में स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, टूरिस्म वेलफयर एसोसिएशन, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं मिर्जापुर, जौनपुर, आजमगढ़, भदोही, मऊ तथा काशी के प्रमुख उद्यमियों की सहभागिता हुई।

बजटॉपरान्त परिचर्चा में आयकर विभाग से आयुक्त, जी० एस० टी० से अपर आयुक्त, एस० जी० एस० टी० से अपर आयुक्त एवं सभी बैंक के उच्च अधिकारीगण, चार्टर्ड अकाउंटेंट, प्रमुख अर्थशास्त्री, उद्यमी एवं व्यापारी एक छत के निचे बजट विशलेषण पर चर्चा की।बता दे कि निर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब सालाना 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अब पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।परिचर्चा में प्रमुख रूप से उद्योगपति आर के चौधरी इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक कुमार बजाज प्रेम मिश्रा सहित कई लोगों उपस्थित रहे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट जय प्रधावनी ने बजट को लेकर बताया कि बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी गई है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छूट 12.75 लाख रुपए हो जाएगी।न्यू टैक्स रिजीम के स्लैब में भी बदलाव किया गया है। पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post