आर्य महिला पीजी कॉलेज के एनएसएस शिविर में फाइनेंस और यूथ फैमिली बजट पर हुई चर्चा

आर्य महिला पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ए और डी द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय शिविर का शनिवार को दूसरा दिन था । यूनिट ए का आयोजन दुर्गाकुंड मलिन बस्ती और यूनिट डी का आयोजन बनकटी हनुमान मंदिर भेलूपुर ,वाराणसी में किया गया | यूनिट ए का विषय था फाइनेंस और यूनिट डी का विषय था यूथ फैमिली बजट। यूनिट ए की स्वयं सेविकाओं ने फाइनेंस को ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक और नृत्य की प्रस्तुति की और वित्त पर एक पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया । 

सत्र के प्रथम चरण में ही बजट के ऊपर आर्य महिला पी .जी .कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मंजू बनिक का व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि बजट कैसे बनता है ? पारिवारिक बजट और सरकारी बजट में क्या अंतर है ? इसके बाद उन्होंने 2024 और 2025 के बजट का विश्लेषण भी किया । इसके साथ ही स्वयंसेविकाओं को मितव्ययिता के गुण सिखाए तथा जीएसटी और टैक्स में क्या अंतर है इसको भी बताया ।

सत्र का द्वितीय चरण भोजनोपरान्त शुरू हुआ ।सत्र के द्वितीय चरण में सान्वी शेख ने स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित किया। यूनिट ए के कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर स्वप्ना बन्दोपाध्याय ने किया और यूनिटी डी के कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर ममता गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ एन एस एस की गीत से हुआ तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में 100 स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभागिता की ।





Post a Comment

Previous Post Next Post