बी एच यू उपकेन्द्र नरिया पर कार्यरत श्रमिक अनिल कुमार आजाद लंका स्थित लाल पैथोंलॉजी की विद्युत फॉल्ट को ठीक करने के दौरान विद्युत स्पर्शघात से बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद विद्युत मजदूर संगठन वाराणसी के पदाधिकारिओं ने तत्काल अनिल आजाद को हॉस्पिटल में इलाज कराया जा रहा है। मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं उपस्थित हुए जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। अनिल कुमार आजाद विद्युत ख़म्भे पर चढ़ने के लिए अधीकृत नहीं हैं फिर किस कारण या दबाव में वो पोल पर चढ़ा। जबकि पूर्व में भी उक्त कर्मचारी के साथ दुर्घटना हो चुकी है यह एक गम्भीर जांच का विषय है।
अधिशाषी अभियंता द्वारा अनिल आजाद के विद्युत दुर्घटना में घायल होने के बाद बयान दिया गया कि उक्त कर्मचारी मरने के लिए स्वयं पोल पर चढ़ा है। संगठन ने अधिशाषी अभियंता के इस बयान की घोर निन्दा की । विद्युत मजदूर संगठन एवम विद्युत संविदा मजदूर संगठन वाराणसी के ओर से संजय कुमार सिंह,संदीप कुमार,वेद प्रकाश राय, अरविन्द कुमार यादव,धनंजय सिंह,राजू अम्बेडकर, और अन्य संगठनों के पदाधिकारी विजय सिंह,ओपी सिंह, राम कुमार झा आदि उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारिओं ने तत्काल उपखण्ड अधिकारी सुनील सिंह और अधिशाषी अभियंता पर दबाव बनाकर इलाज कराया गया।