वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की हो रही भारी भीड़, ट्रेन में चढ़ने के लिए हो रही जद्दोजहद

वाराणसी रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के मद्देनजर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। 144 साल का मंत्र ऐसा फिरा है लोगों के दिलोदिमाग पर , कि हर कोई कैसे न कैसे बस हर हाल में महाकुंभ में डुबकी लगाने को जाना ही चाहता है। वाराणसी में भी लाखों लोगों का आवागमन हो रहा है।

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। अगर कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है तो यात्री ट्रेन में चढ़ने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर लटके नजर आ रहे हैं। यात्री इस भीड़ को देखते हुए सरकार से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post