दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशनों का किया गया निरीक्षण

दिल्ली में हुई घटना के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने वाराणसी के सभी रेलवे स्टेशनों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा के साथ कैंट रेलवे पुलिस स्टेशन के जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक कुंवर प्रताप सिंह एसीपी कैंट विदुष सक्सेना एसीपी चेतगंज गौरव कुमार जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के साथ सिगरा थाना

प्रभारी संजय मिश्रा और कैंट थाना प्रभारी राजकुमार  के साथ कैंट रेलवे स्टेशन के बोर्डिंग एरिया से लेकर प्लेटफार्म तक गश्त कर यात्रियों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा जनता को घबड़ाने की जरूरत नहीं है प्रशासन चप्पे चप्पे पर मुस्तैद है अपर पुलिस आयुक्त खुद खड़े होकर के प्लेटफार्म पर बैठे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से हटा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post