श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति वाराणसी द्वारा रजत जयंती हनुमान महोत्सव के उपलक्ष में धर्म संघ से हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के नारे के साथ बढ़ रहे थे आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा भी इस प्रभात फेरी में सम्मिलित रहे ।
हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि हनुमान ध्वज प्रभात फेरी पिछले 24 वर्षों से निरंतर चली आ रही है इस बार इसका 25वां वर्ष है और इस बार हम लोग इसे रजत जयंती के रूप में मना रहे हैं बड़ा उत्सव इस बार है यह यात्रा जो रविन्द्र पुरी दुर्गाकुंड त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची जहां प्रभु को ध्वज अर्पित किया गया।
Tags
Trending