श्रीमुकुन्दगोपाल सेवा संस्थान, वाराणसी के तत्वावधान में श्री वल्लभाचार्यजी के 548वें प्राकट्य महोत्सव के अंतर्गत चतुर्थ दिवस पर श्री मुकुन्द गोपाल सेवा संस्थान द्वारा वृद्धाश्रम-बरईपुर, सारनाथ में रहने वाले वृद्धजनों को सहायतार्थ प्रियेंदु बावा के नेतृत्व में व वैष्णव जनों द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामानों के साथ ही एक बड़ा कुलर भी दिया गया।
षष्ठपीठ श्रीगोपाल मन्दिर के युवराज प्रियेंदु बावा ने अपने आर्शिवचन में कहा कि श्री वल्लभाचार्य जी ने सभी जीवों को अपने जीवन में प्रभु भक्ति के साथ साथ जीवन में उत्थान व आशावादी भी होना चाहिए। प्रभु के प्रति दृडता रखनी चाहिए। वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी स्त्री व पुरूषों से मुलाकात करके उनकी भावनाओं से समझते हुए उन्हें आश्वस्त किया की आगे भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी हो तो संस्थान आपके साथ रहेगा। आर्शिवचन के पूर्व वृद्धाश्रम के प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार राय, ओमप्रकाश सिंह, चिकित्सक डा. एसके पाण्डेय ने पूज्य बावा साहब का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्थान की महिला सदस्य छाया बेन ने मंगलाचरण का पाठ किया। वृद्धाश्रम की महिलाओं द्वारा भी सुन्दर भजन की प्रस्तुत किया गया।