परिवर्तनशील प्रकृति का अनुसरण करते हुए स्वामी हरसेवानन्द के विद्यार्थियों ने अपने किशोरावस्था के बदलाव में एक मुकाम और हासिल कर लिया। मौका था केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सी.बी.एस.ई.) के दसवीं कक्षा के परीक्षाफल का। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए विद्यालय व परिवार का नाम रौशन किया।कल सी.बी.एस.ई. ने सत्र 2024-25, दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा का परिणाम जारी किया था. उक्त क्रम में, स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा गढ़वाघाट व बनपुरवा शाखा के प्रांगण में श्रेष्ठतम अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सुहानी पटेल 96%, भूमि सिंह 93.4:% शौर्य प्रताप सिंह 92.8%, आयुष यादव 92.6%, प्रियांशू चौरसिया 92.4%, शिवांगी जायसवाल 92.2% अंक प्राप्त किया तथा विज्ञान विषय में 99 व कम्प्यूटर में 98 व गणित में 97 तथा सामाजिक विज्ञान में 97 सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अन्य कई विद्यार्थियों ने अपना व विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने श्रेष्ठतम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुष्पाहार व मिष्ठान भेंट किया और कहा कि "स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल परिवार की ओर से हाईस्कूल और इन्टरमीडिएट परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभवकों और शिक्षकगणों को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं। यह सफलता आप सभी के परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है। यह परीक्षा परिणाम सिर्फ एक पड़ाव है-मंजिल नहीं। जीवन में अभी कई ऊँचाइयाँ छूनी है। आत्मविश्वास, ईमानदारी और निरन्तर अभ्यास ही आपको और ऊँचे शिखरों तक ले जायेंगे। अपने लक्ष्य के प्रति सजह रहें और हर दिन को सीखने का एक नया अवसर मानें। हम सबको आप पर गर्व है आगे भी ऐसे ही उत्कृष्टता की ओर बढ़ते रहें।"
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्यद्वय चन्द्रशेखर सिंह, डॉ. ए.के. चौबे, छात्रावास अधीक्षक रि०ले. एमएस यादव, विनोद कुमार, दशरथ लाल, वरूण पाण्डेय, अनुराधा दीक्षित, नम्रता सिंह, अमरनाथ पाण्डेय, अमित कुमार, मंजूलता, मिर्जा विलायत बख्त, अतीन्द्र सिंह, सुबास सिंह, सुनील तिवारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा अपने अथक परिश्रम से भावी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की प्रेरणा दी।