आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

आर्य महिला एन एम मॉडल स्कूल, चेतगंज, में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। सफल विद्याथियों के चेहरे तब खिल उठे जब उन्हें अकस्मात मालूम हुआ कि आज वर्ष भर की मेहनत उनकी जिन्दगी को खुशनुमा कर गयी और निर्णायक जिन्दगी जीने के चौराहे पर खड़ा कर गयी। एक ओर नये सबेरे का सुखद अहसास था तो दूसरी ओर भविष्य को संवारने का उत्साह । जिस उमंग से परिणाम जानने के लिए घर से निकले उसी प्रफल्लता से परीक्षाफल देखते ही सभी विद्यार्थियों के मन गदगद हो गये ।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अनुराग दीक्षित तथा उप प्रबंधक पूजा दीक्षित ने इस वर्ष के परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए दिया ।कक्षा 10वीं में प्रिंयाशी जायसवाल 91.16 प्रतिशत पर प्रथम एवं लुबना गिनी 90.6 प्रतिशत पर द्वितीय व कनकश्री गुप्ता 89.6 प्रतिशत पाकर तृतीय रैंक हासिल की है।कक्षा 12वीं में अनन्या तिवारी प्रथम,  आरिफा इर्शाद द्वितीय एवं सुहानी अग्रवाल ने तृतीय रैंक की श्रेष्ठता हासिल की।इस अवसर पर उप प्रबंधक पूजा दीक्षित, प्राधानाचार्या अंजना दीक्षित आदि सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहें ।


Post a Comment

Previous Post Next Post