इंटरनेशनल हिंदू स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में किया बेहतरीन प्रदर्शन

नगवाँ, लंका, स्थित सीबीएसई विद्यालय इण्टरनेशनल हिन्दू स्कूल का सत्र 2024-25 दसवीं का परीक्षा परिणाम बहुत सराहनीय रहा।दसवीं के परीक्षा परिणाम में अनन्या शुक्ला एवं सुषमा चौबे 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे, मनस्वी पाण्डेय 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, तथा नेहल राज 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। यश श्रीवास्तव ने कम्प्यूटर में 100 / 100 अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुये विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० सुमन कुमार मिश्र ने अमेरिका से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कहा कि हम बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए निरन्तर लगनशील रहते है, छात्र ही किसी राष्ट्र के भविष्य होते है। निश्चय ही ये बच्चे राष्ट्रनिर्माण में बेहतर योगदान देंगे।विद्यालय की प्रबन्धक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी, शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत एवं उप-प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी एवं हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव ने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बेहतरीन शैक्षणिक प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post