बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की कार पर हुई फायरिंग

बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश तिवारी की कार पर मंगलवार की रात 1:30 बजे के बाद फायरिंग की गई। बदमाशों की फायरिंग में मैकेनिक के दाएं कंधे पर गोली लगी है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है। शिवपुर थाने की पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।बनारस बार के अध्यक्ष सतीश तिवारी के अनुसार उनका वाहन खराब हो गया था और वो मिस्त्री बुलाकर वाहन को उसके हवाले कर घर चले आये थे।

मिस्त्री और उसके साथी वाहन को ढकेल कर ले जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने वाद विवाद के बाद फायरिंग कर दी , गोली मिस्त्री सोनू सोनकर के कंधे पर लगी है जिसका ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा हैमिस्त्री की तहरीर पर शिवपुर थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है, गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।बनारस बार अध्यक्ष सतीश तिवारी पूरी तरह से सुरक्षित है।


Post a Comment

Previous Post Next Post