करोड़ों के कोडिन सिरप तस्करी मामले में फरार बताए जा रहे शुभम जायसवाल का एक 13 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अज्ञात स्थान से खुद को पूरी तरह बेगुनाह बताते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में शुभम ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित कई नेताओं पर झूठी अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि गाजियाबाद में पकड़े गए माल का शैली ट्रेडर्स से कोई संबंध नहीं था तथा उनके द्वारा किया गया हर क्रय-विक्रय ड्रग एक्ट के नियमों का पालन करते हुए किया गया। शुभम ने कहा कि न तो उन्होंने गलत बिलिंग की और न किसी नियम का उल्लंघन किया, बल्कि कंपनी ने जैसा माल दिया, वैसा ही दुकानदारों को दिया गया, इसलिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है।
उन्होंने गाजियाबाद में गिरफ्तार सौरभ त्यागी से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया और आरोप लगाया कि ड्रग विभाग के कुछ अधिकारी उनसे पैसों की मांग करते थे, जिसे ठुकराने पर उन्हें जबरन फंसा दिया गया और विभिन्न जिलों में एफआईआर दर्ज करा दी गई।वीडियो में शुभम ने अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति की मौत के मामले में लग रहे आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि वह उनके मित्र थे, जिनकी बिसरा रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अत्यधिक ऐल्कोहल पाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी भी राजनेता या राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है और उन्हें सुनियोजित तरीके से बदनाम किया जा रहा है। अखिलेश यादव से अपील करते हुए शुभम ने कहा कि वे उनके बारे में सदन या सार्वजनिक मंचों पर गलत बातें न करें। शुभम ने कहा कि वह एक व्यापारी हैं और पुलिस कार्रवाई के भय से सामने नहीं आ रहे, जिसकी वजह से उनके व्यापार से जुड़े लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि कोडिन सिरप तस्करी मामले का कथित मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और उसके विदेश फरार होने की आशंका भी जताई जा रही है।

