वाराणसी में शाक्य मुनि की प्रतिमा हटाए जाने का विवाद गहराया ।शाक्य मुनि के अनुयायियों ने प्रतिमा हटाए जाने पर आपत्ति जताई ।वाराणसी के कमिश्नर को पत्रक सौंप कर प्रतिमा लगवाए जाने की मांग की।
पूर्व में एक संस्था द्वारा आपत्ति जताए जाने पर प्रतिमा हटाई गई थी विकास प्राधिकरण ने शाक्य मुनि की प्रतिमा लगयवाया था। प्रतिमा को दुबारा लगवाए जाने की मांग हुई है।मांग पूरी न होने पर संतों ने आंदोलन की चेतावनी दी ।