श्री स्वामी नारायणनंद तीर्थ वेद विद्यालय के छात्रों का हुआ उपनयन संस्कार

शिवाजी नगर कॉलोनी छित्तूपुर रमना स्थित श्री स्वामी नारायणानन्द तीर्थ वेद विद्यालय में नवागत प्रवेशित छात्रों का वैदिक विधानपूर्वक उपनयन संस्कार अस्सी स्थित रामेश्वर मठ में सम्पन्न हुआ। यह संस्कार वेदाध्ययन हेतु प्रथम एवं अनिवार्य संस्कार माना जाता है, जिसके माध्यम से बालकों का प्रवेश ब्रह्मचर्याश्रम में वेदाध्ययन हेतु होता है।विद्यालय के उपाध्यक्ष विद्या वाचस्पति डॉ दिव्यचेतन ब्रह्मचारी महाराज ने इस अवसर पर छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि“उपनयन केवल संस्कार ही नहीं अपितु एक वैदिक जीवन शैली का प्रारम्भ है। यज्ञोपवीतधारण के साथ जब विद्यार्थी गायत्री मंत्र का जप करता है तब वह ज्ञान की उस दिव्यज्योति से जुड़ता है जो आत्मकल्याण एवं राष्ट्रनिर्माण दोनों की आधारशिला है।”

संस्कार का आयोजन वैदिक ऋषि परंपरा के अनुसार किया गया, जिसमें छात्रों को यज्ञोपवीत पहनाकर, आचमन, संकल्प, गायत्री दीक्षा तथा गुरुसेवा की शिक्षा दी गई। विद्यालय के सचिव डॉ रंगनाथ त्रिपाठी ने कहा कि ऋषिकुमारों को वेदविद्या में निष्णात बनाना ही इस संस्था का प्रमुख ध्येय है। विद्यालय के कोषाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने नवदीक्षित ब्रह्मचारियों को शुभाशीष दिया। इस आयोजन को पं. अमित कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में विधिपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी संस्कारात्मक विधान डॉ अशोक कुमार पाण्डेय, श्रीनिवास ईनामदार, सुरेश शर्मा, डॉ शंकर प्रसाद गौतम, योगेश, विपुल, आदि ने सम्पन्न कराया


Post a Comment

Previous Post Next Post