शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने खुद कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर उतरकर चेकिंग अभियान की निगरानी की। टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ऑटो और ई-रिक्शा सहित हर वाहन की गहन जांच की गई, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई।पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह अभियान ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य अपराधियों के मन में भय और असुरक्षा का माहौल बनाना है, ताकि वे किसी भी सूरत में शहर में बेखौफ न घूम सकें। उन्होंने बताया कि यह चेकिंग प्रतिदिन अलग-अलग समय और अलग-अलग स्थानों पर की जाती है, ताकि इसमें सरप्राइज एलिमेंट बना रहे और अपराधियों को इसकी भनक तक न लगे।
कमिश्नर ने बताया कि इस व्यापक चेकिंग में एसीपी, डीसीपी, थाना प्रभारी से लेकर चौकी इंचार्ज तक सभी पुलिस अधिकारी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं। चेकिंग के दौरान विशेष रूप से बिना नंबर की गाड़ियों, बिना हेलमेट वाले युवाओं, तीन सवारी करने वालों और संदिग्ध गतिविधियों में लगे लोगों पर नजर रखी जाती है। ऐसे लोग जिनकी गतिविधियां आपराधिक प्रवृत्ति की हों, उन्हें तत्काल हिरासत में लिया जाता है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछले चेकिंग अभियानों में कई ऐसे अपराधी पुलिस के हाथ लगे हैं, जो बड़े अपराधों में संलिप्त थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि ऐसे अचानक चलाए गए अभियान अपराध नियंत्रण में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं। उनका कहना है कि जब पूरे जिले में एक साथ 28 स्थानों पर चेकिंग चल रही हो, तो अपराधी जिले की सीमा में घुसने से पहले ही पकड़े जा सकते हैं।‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत हर दिन स्थान और समय बदलकर दो घंटे का यह अभियान चलाया जाता है। सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरते हैं और पुलिस बल के साथ मिलकर हर वाहन, हर गतिविधि पर निगरानी रखते हैं। साथ ही निर्देश भी दिए गए हैं कि जिले के किसी न किसी हिस्से में चेकिंग लगातार चलती रहे, जिससे अपराधियों को कभी भी ढील न मिले।