प्रयागराज हाईवे पर बुधवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे में MSc छात्रा अल्का बिंद (22) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव ढाबे के कमरे में कंबल में लपेटकर फेंका गया था। अल्का सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी।हत्या की सूचना पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ हाईवे जाम कर दिया।
करीब 3 घंटे तक दोनों लेन बंद रहे और 300 से अधिक वाहन फंसे रहे। एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा और DCP आकाश पटेल के आश्वासन पर जाम हटाया गया।पुलिस ने ढाबा संचालक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके से चाकू, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। छात्रा का अंतिम संस्कार मिर्जापुर के आदलपुर घाट पर किया गया। पुलिस हत्या की जांच में जुटी है।
Tags
Trending