युवती की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सूरत से वाराणसी आकर की थी वारदात

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा में 2 जुलाई को 22 वर्षीय युवती अल्का बिंद की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी साहब बिंद को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सूरत से वाराणसी आकर हत्या की योजना बनाई थी।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सूरत की एक फैक्ट्री में काम करता है और मृतका से उसका प्रेम संबंध था। पैसे की मांग से परेशान होकर उसने होटल में कमरा बुक कर अल्का को बुलाया और चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए वह मृतका का मोबाइल और दस्तावेज लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और होटल रजिस्टर की मदद से आरोपी को मिर्जापुर में उसकी बहन के घर से पकड़ा। घटनास्थल की निशानदेही के दौरान आरोपी ने एक सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की, जिस पर आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, आरोपी का मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि वैज्ञानिक तरीके से विवेचना कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।ढाबे और होटल की वैधता की भी जांच शुरू कर दी गई है।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव रखकर वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर जाम लगा दिया। तीन घंटे चले जाम को एडीशनल सीपी शिवहरि मीणा के आश्वासन के बाद हटाया गया। परिजनों ने होटल मालिक, मैनेजर और आरोपी युवक को साजिश में शामिल बताया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post