गंगा में जलस्तर बढ़ा, 84 घाट आए जल की जद में, छोटी नावों का संचालन रोका गया

लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 15 से 20 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन, जल पुलिस और NDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है।गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते शहर के 84 घाट जल की जद में आ चुके हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र छोटी और चप्पू नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है।गुरुवार को एडीसीपी काशी ज़ोन सरवणन टी. ने जल पुलिस प्रभारी राजकिशोर पांडेय के साथ बोट के माध्यम से सभी घाटों का निरीक्षण किया।

उन्होंने मीडिया को बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव को देखते हुए घाटों की सुरक्षा की विशेष निगरानी की जा रही है।जलस्तर की गंभीरता को देखते हुए कल माझी समाज के लोगों के साथ एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें बाढ़ प्रबंधन और नाव संचालन को लेकर समन्वय स्थापित किया जाएगा।प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गंगा के किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। सावन के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post