कोरियर मैनेजर पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित रैपुरिया घाट के पास बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कोरियर कंपनी मैनेजर विकास तिवारी पर फायरिंग करने वाला आरोपी विनीत तिवारी घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी को पैर में गोली लगी है और उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।


विनीत तिवारी मिर्जापुर के कछवा का निवासी है। उसने मंगलवार रात नौकरी न मिलने पर विकास तिवारी को गोली मारी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. और एसीपी गौरव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post