मंदिरों के बीच शराब ठेका खोलने पर महिलाओं का फूटा गुस्सा, सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन

थाना भेलूपुर क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित घसियारी टोला इलाके में शराब ठेका खोले जाने के विरोध में बुधवार को महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सड़क पर उतर आईं और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि पहले यह शराब ठेका कैवल्यधाम इलाके में खोला गया था, लेकिन विरोध के चलते वहाँ से हटाकर अब घसियारी टोला में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह इलाका न सिर्फ रिहायशी है, बल्कि यहाँ संकटमोचन मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, त्रिदेव मंदिर और मानस मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं।


महिलाओं ने प्रशासन से साफ शब्दों में मांग की कि इस धार्मिक और पारिवारिक क्षेत्र में शराब ठेका नहीं खुलना चाहिए। उनका कहना है कि इस मार्ग से रोज़ बच्चों और श्रद्धालुओं का आना-जाना होता है, और ऐसे में ठेके का होना अनुचित है।मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने यह कहा कि शराब ठेका नियमानुसार खोला जा रहा है।लेकिन महिलाओं का कहना है कि जब तक ठेके को पूरी तरह से हटाया नहीं जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post