वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दारोगा सुरेश यादव के बेटे प्रकाश यादव ने पड़ोसी पर राइफल तान दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने प्रकाश यादव के भाई शशिकांत यादव और मां के खिलाफ FIR दर्ज की है। जांच में सामने आया कि राइफल दारोगा सुरेश यादव के नाम पर थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, राइफल के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है
पुलिस पूरे मामले की विधिक जांच कर रही है और वीडियो फुटेज को साक्ष्य के रूप में लिया गया है।