वाराणसी में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध मौत, हाईवे किनारे ढाबे में मिला शव, हत्या की आशंका

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित विधान ढाबा परिसर में बुधवार को एक कॉलेज छात्रा का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अल्का बिंद के रूप में हुई है, जो मेहंदीगंज निवासी और एक डिग्री कॉलेज की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, अल्का बुधवार सुबह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह कॉलेज न जाकर ढाबे पहुंच गई। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, और पुलिस को भी सूचना दी। देर शाम ढाबा परिसर में उसका शव मिलने पर हड़कंप मच गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, वहीं घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची, और शव को बिना दिखाए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही। अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post