बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज़, जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

वाराणसी में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को आदमपुर वरुणापार जोन स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनी बाढ़ चौकी का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बाढ़ चौकियों पर पीने का पानी, शौचालय, किचन, हाईजेनिक भोजन, डॉक्टर, टेंट, साफ-सफाई, फॉगिंग और विद्युत सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया, उन्हें चॉकलेट बांटी और उनकी पढ़ाई की जानकारी भी ली। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई बाढ़ के दौरान भी बाधित न हो, इसके निर्देश दिए। इस मौके पर ADM (F&R) वंदिता श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post