राजातालाब पुलिस की पहल से टूटा परिवार फिर से हुआ एकजुट पुलिस की समझाइश बनी पारिवारिक एकता की मिसाल

वाराणसी जनपद के राजातालाब थाना क्षेत्र के ग्राम चंदापुर निवासी अनीता पटेल द्वारा पति विकास सिंह के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि पारिवारिक मतभेदों के कारण पति उन्हें काफी समय से साथ नहीं रख रहे हैं।राजातालाब पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों पक्षों को थाना बुलाकर आपसी वार्ता कराई।


पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता से की गई समझाइश के बाद पति-पत्नी में सुलह हो गई और अनीता पटेल को उनके पति विकास सिंह के साथ ससुराल भेजा गया।इस पहल को लोगों ने सामाजिक सौहार्द और पुलिस की मानवीय भूमिका का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है।पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के सोशल मीडिया सेल ने भी इसे साझा किया और लोगों से पारिवारिक विवादों में संवाद व समाधान का रास्ता अपनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post