बड़ागांव थाना क्षेत्र के पुआरी कला गांव में रहने वाले हिमांशु पटेल द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर प्रवीण दीक्षित, ऋतुराज तिवारी, शिव तिवारी, विकास मिश्रा, सुमित मिश्रा, राजू मिश्रा, रवि तिवारी, अतुल तिवारी, नवीन चौबे, विवेक उपाध्याय, मुकेश मिश्रा, डेविड मिश्रा समेत अन्य लोग थाने पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।समाज में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय रूप से मामले की जांच कर रही है।
Tags
Trending