वाराणसी में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के अड्डे का खुलासा किया है। मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अपार्टमेंट में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो युवतियों और एक संचालक को गिरफ्तार किया। 

छापेमारी में पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद कीं। जांच में पता चला कि अपार्टमेंट में लंबे समय से स्पा सेंटर के नाम पर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संचालक और सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस धंधे से और कौन लोग जुड़े हुए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि समाज विरोधी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post