ब्रह्मानंद कॉलोनीवासियों ने पार्क पर हो रहे अवैध कब्ज़े के खिलाफ जताई नाराज़गी

ब्रह्मानंद कॉलोनी, दुर्गाकुंड, भेलूपुर के निवासियों ने कॉलोनी के खेल मैदान एवं पार्क पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।कॉलोनीवासी प्रधानमंत्री कार्यालय, जवाहर नगर पहुँचे और पार्क को कब्ज़ा मुक्त कराने तथा भूमाफियाओं पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।कॉलोनीवासियों का कहना है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के ले-आउट के अनुसार 23,192 वर्गफीट क्षेत्र पार्क, कम्युनिटी सेंटर और सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है। बावजूद इसके, भूमाफियाओं ने वर्षों से इस पर अवैध कब्ज़ा कर निर्माण कर लिया है।

निवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों में इस संबंध में लगातार शिकायतें की गईं। 2013 से लेकर अब तक कई बार VDA द्वारा नोटिस जारी किए गए, यहां तक कि 2021 में मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर भी कार्रवाई हुई। न्यायालय आयुक्त द्वारा 2022 में अवैध कब्जेदारों की याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बावजूद कब्ज़ा अभी तक नहीं हटाया गया।कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त कर पार्क को बच्चों और बुजुर्गों के लिए पुनः उपलब्ध कराया जाए। साथ ही भूमाफियाओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post