कर्णघंटा सप्तसागर व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कर्णघंटा सप्तसागर व्यापार मंडल से संबद्ध काशी व्यापार मंडल वाराणसी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ तिवारी तथा काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया। समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम् देकर किया गया।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की एकता और व्यापारी हितों की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post