आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण में सपा नेता पर FIR, महिला ने लगाया मानहानि का आरोप

नेवढ़िया थाना क्षेत्र की एक महिला ने समाजवादी पार्टी के नेता राजेश पांडेय पर आपत्तिजनक वीडियो का सहारा लेकर बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उन्होंने इस प्रकरण की शिकायत जौनपुर पुलिस से की, लेकिन पुलिस अधीक्षक समेत किसी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। 

महिला के अनुसार, मजबूर होकर उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होनी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल कर रही थी। अंततः महिला ने वाराणसी डीआईजी से संपर्क किया, जिसके बाद ही एफआईआर दर्ज हो सकी। महिला ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में सपा के एक बाहुबली नेता का हाथ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post