वाराणसी में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 24 निजी स्कूल सील बच्चों का एडजस्टमेंट मान्यता प्राप्त स्कूलों में

वाराणसी में शिक्षा विभाग ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 निजी स्कूलों को बंद कर दिया है। ये सभी स्कूल बिना मान्यता के वर्षों से संचालित हो रहे थे और बच्चों की पढ़ाई करा रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन स्कूलों पर ताला लगा दिया गया है और पूरी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है।अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों का दाखिला नज़दीकी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराएं ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हो। विभाग ने आश्वासन दिया है कि बच्चों को एडजस्ट करने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएगी।जिन स्कूलों पर कार्रवाई हुई है, उनमें भारत पब्लिक स्कूल बीम बाबा मंदिर शैलपुत्री चौराहा, मां शैलपुत्री कान्वेंट स्कूल नक्खीघाट, गोमती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय हुकुलगंज, 

लवली चाइल्ड हुकुलगंज, एसएनएस इंग्लिश स्कूल बेनीपुर, परमहंस पब्लिक स्कूल मुबारकपुर बेनीपुर, मां कंचन देवी शिक्षण संस्थान बेनीपुर, हैप्पी मंटिसरी स्कूल तिलमापुर आशापुर, एमआईए पब्लिक स्कूल जाल्हूपुर, सन ग्लोरियस पब्लिक स्कूल फुलवरिया, स्मार्ट पब्लिक स्कूल फुलवरिया, अयांश गुरुकुल सरसौल चिरईगांव, आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर (रामचंदीपुर), पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी चांदपुर, दीक्षा एकेडमी भगतुआ चिरईगांव, एसपी इंग्लिश स्कूल जवाहर नगर सोनिया समेत कुल 24 स्कूल शामिल हैं। वहीं, आरएस पब्लिक स्कूल (ढेलवरिया) को नोटिस जारी किया गया है लेकिन फिलहाल उसे बंद नहीं किया गया है।सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि 15 अगस्त के बाद जिलेभर में संचालित हर स्कूल की मान्यता की जांच की जाएगी। यदि कोई स्कूल बिना मान्यता के चलता पाया गया, तो स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी BEO और बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA पर भी कार्रवाई होगी।अचानक हुई इस कार्रवाई से कई अभिभावक चिंतित हैं, लेकिन विभाग का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी और उन्हें तुरंत वैध स्कूलों में एडजस्ट कराया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post