चेतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश टॉकीज स्थित खन्ना रेडियो के बगल की गली में मंगलवार रात सनसनी फैल गई, जब 35 वर्षीय युवक रजत का शव बरामद हुआ।मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि गली में एक युवक गिरा पड़ा है। चेतगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान रजत के रूप में हुई, जो पिछले दो दिनों से घर से लापता था।
परिजनों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और गमगीन माहौल में उन्होंने बताया कि रजत घर से बिना बताए निकला था, और अब उसकी लाश मिली है।डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बांसवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का जायज़ा लिया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।